फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 26 वर्षीया बहन शायमा का हुआ निधन
बुढ़ाना । आज शनिवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में लगभग 3 बजे फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन शायमा तमशी सिद्दीकी का महाराष्ट्र के पुणे के एक हस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। यह जानकारी फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज शनिवार की सुबह दी। वे ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। लगभग 8 साल से उनको ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी थी। आखिरकार वे आज सुबह जिंदगी की जंग हार गई। उनके निधन का समाचार पाकर बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उधर मृतका शायमा तमशी के बड़े भाई फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरिका में हैं। जैसे ही उनको अपनी बहन के निधन के बारे में पता लगा तो वे भी बुढ़ाना आने के लिए वहां से रवाना हो गए हैं। बुढ़ाना के मौहल्ला काजीवाडा का बाजार शायमा के निधन की खबर पर खुला नही। फिलहाल घर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी, माजुद्दीन सिद्दीकी व मिनहाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। जबकि फैजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मृत बहन सायमा तमशी सिद्दीकी को महाराष्ट्र के पुणे हस्पताल से लेकर बुढ़ाना आ रहे हैं। अन्य भाई फिल्म डायरेक्टर शमास नवाब सिद्दीकी व हाजी अलमाजुद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट शाम तक ही बुढ़ाना पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुढ़ाना में मौहल्ला काजीवाडा स्थित अपने पैतृक आवास पर आज देर रात किसी भी समय पहुंचेंगे। इसलिए शायमा तमशी सिद्दीकी को रविवार की सुबह 8 बजे सुपुर्द-ए-खाक किए जाने की चर्चा है। समाचार लिखे जाने तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पैतृक आवास पर उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा था। सभी लोग सायमा के शव के आने का इंतजार कर रहे थे।