मुज़फ्फरनगर के मीरापुर इलाके में शनिवार को दिन निकलते ही हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। म्रतक का नाम मोनू शर्मा( 25) पुत्र प्यारेलाल शर्मा निवासी मोहल्ला कबूलपुरी मीरापुर है। जो कि देर रात से लापता था। उंसकी गर्दन रेती हुई लाश सवेरे योगमाया मंदिर के समीप तालाब किनारे मिली। डॉग स्क्वायड ने पहुंचकर सबूत खंगाले।लेकिन हत्या के कारण का पता नही चल पाया है। हत्या को लेकर पुलिस कई सेंसेटिव पॉइंट्स पर जांच कर रही है। जिसमे दोस्ती कनेक्शन भी सामने आ रहा है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर इलाके में शनिवार को दिन निकलते ही हत्या